बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में 'बेबी जॉन', 13वें दिन भी रहा बुरा हाल 'बेबी जॉन' 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही कम कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 36.4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उम्मीद से कहीं कम थी। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई उम्मीद से काफी कम रही है, यह 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी अब तक नहीं छू सकी है। 13वें दिन इस फिल्म ने केवल 26 लाख रुपये की कमाई की, जो इसके कमजोर प्रदर्शन की गवाही दे रहा है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 38.76 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म की लगातार गिरती कमाई को देखकर कहा जा सकता है कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस को अब अलविदा कहने की तैयारी में है। एंटर