ढेर हुई BMCM, 24वें दिन का हाल रहा बेहाल 'बड़े मियां छोटे मियां' अब सिनेमाघरों से उतर रही है फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब इसका जादू फीका पड़ गया है टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है 'बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के 23 दिन में 62.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया फिल्म ने रिलीज के 24वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 लाख रुपये का कलेक्शन किया है इस तरह फिल्म की अब तक की कुल कमाई 62.88 करोड़ रुपये ही हो पाई है सीटिए