जोनस ब्रदर्स के साथ पोज देती दिखीं भूमि, देखें तस्वीर निक जोनस इन दिनों अपने भाइयों के साथ भारत आए हुए हैं प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने लोलापालूजा कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया और अपनी शानदार आवाज का जलवा बिखेरा कॉन्सर्ट के बाद जोनस ब्रदर्स के लिए नताशा पूनावाला ने पार्टी रखी थी इस पार्टी में भूमि पेडनेकर भी शामिल हुईं, जिसकी तस्वीर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की है तस्वीर में भूमि, निक और उनके भाई केविन और जो के साथ पोज देती नजर आ रही हैं भूमि गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं ---ckjhfk