रैंप पर सिल्वर लहंगे में जाह्नवी ने बिखेरा जलवा मुंबई में बीती रात अंबानी परिवार ने जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने सिल्वर लहंगा पहनकर हुस्न की मल्लिका बनकर रैंप पर जलवा बिखेरा जाह्नवी कपूर ने जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में सिल्वर कलर के हैवी वर्क लहंगे में कहर ढाया जाह्नवी ने सिल्वर लहंगे के साथ मरूम कलर की श्रग पहनी हुई थी एक्ट्रेस ने अपना ये ग्लैम लुक न्यूड मेकअप, डार्क लिपस्टिक और बालों की पोनी बनाकर पूरा किया जाह्नवी कपूर इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आईं ..................