अमर उजाला
Sat, 15 February 2025
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई अपनी अश्लील टिप्पणी के बाद से कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं
अब इस विवाद में कॉमेडियन भारती सिंह ने समय रैना का समर्थन किया है, अप्रत्यक्ष रूप से उनके निशाने पर रणवीर थे
भारती ने समय को अपना समर्थन दिया और कहा कि वह वैसा नहीं है जैसा उसे दिखाया जा रहा है
कुछ समय पहले भारत भी अपने पति हर्ष लिम्बाचिया और टोनी कक्कड़ के साथ जज के तौर पर शो में पहुंची थीं
इस विवाद पर पूछे जाने पर भारती ने कहा- वो शो ही ऐसा है, लेकिन जरूरी नहीं कि आप शो में जाके वही बोलो जो शो की आवश्यकता है
आपकी मर्जी-बोलो या ना बोलो, समय थोड़ी कहता है कि अरे, मुंह खोलो, बोलो, समय बहुत अच्छा लड़का है और प्रतिभाशाली भी है
जेन-जी का पसंदीदा है वो, खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे, वो बहुत अच्छा लड़का है
पहले दिन भारतीय दर्शकों के बीच फीकी पड़ी 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की चमक