अमर उजाला
Thu, 23 January 2025
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के किरदार में नजर आए हैं
उन्होंने अपना लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है
रवि किशन ने तस्वीरों पर लिखा- कीप इट सिंपल
इस तस्वीर पर फैंस ने कमेंट किया है, एक ने लिखा एक ही तो दिल है भैया कितनी बार जीतोगे
रवि किशन को हाल ही में बिग बॉस 18 में घरवालों के साथ हाय दइया विद रवि भइया में देखा गया
रवि किशन को सिंघम अगेन, लापता लेडीज और मिशन रानीगंज जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन को इस साल रिलीज हुई फिल्म में रवि किशन ने भी किरदार निभाया है
इस देसी खाने की दीवानी हैं परिणीति चोपड़ा