अमर उजाला
Tue, 29 April 2025
भूमि पेडनेकर ने अपना लेटेस्ट ट्रांजी लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
भूमि इस नए लुक में व्हाइट ट्रांसपेरेंट स्टाइलिश ड्रेस में कई पोज देती नजर आ रही हैं
इस नए लुक को भूमि ने अपने वेवी हेयर स्टाइल से इनहैंस किया है
भूमि ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'TheRoyals में अपने अंदर के K ड्रामा रोमांस को प्रदर्शित कर रही हूं SophiaShekar'
भूमि जल्द ही 'द रॉयल्स' में नजर आएंगी
'द रॉयल्स' एक वेब सीरीज है, जो 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
इस सीरीज में भूमि के साथ ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
इस सीरीज में भूमि और ईशान के अलावा नोरा फतेही, साक्षी तंवर, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, डिनो मोरिया जैसे सितारे नजर आएंगे
भाग्यश्री ने लोगों को फिट रहने का बताया सबसे शानदार तरीका