अमर उजाला
Wed, 15 October 2025
भूमि पेडनेकर ने आज अपना लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
इस नए लुक में भूमि सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं
भूमि ने इस लुक में कई शानदार पोज दिए
भूमि का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
भूमि ने कैप्शन में लिखा, 'एक ऐसा पल जब मुझे सिनेमा में अपने दस साल के सफर पर नजर डालने का मन हुआ'
भूमि ने आगे लिखा, 'यह छोटा सा फूल उन महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है, जिनका किरदार मैंने निभाया है'
भूमि ने आगे लिखा, 'मैंने अपनी बेहतरीन स्टाइलिस्ट से पूछा, कुछ ऐसा रचने के लिए जो उस सफर को कैद कर सके'
भूमि ने आगे लिखा, 'हर एक अपनी कहानी, अपनी साड़ी, अपनी सच्चाई में लिपटी हुई'
मोतियों से बनी ड्रेस में चमचमाती नजर आईं शिल्पा शेट्टी