भूमि पेडनेकर के इस पहनावे से फैंस को हो गया है प्यार

अमर उजाला

Wed, 15 October 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि पेडनेकर ने आज अपना लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

इस नए लुक में भूमि सिंपल साड़ी में नजर आ रही हैं 

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि ने इस लुक में कई शानदार पोज दिए

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि ने कैप्शन में लिखा, 'एक ऐसा पल जब मुझे सिनेमा में अपने दस साल के सफर पर नजर डालने का मन हुआ'

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि ने आगे लिखा, 'यह छोटा सा फूल उन महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है, जिनका किरदार मैंने निभाया है'


 

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि ने आगे लिखा, 'मैंने अपनी बेहतरीन स्टाइलिस्ट से पूछा, कुछ ऐसा रचने के लिए जो उस सफर को कैद कर सके'
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

भूमि ने आगे लिखा, 'हर एक अपनी कहानी, अपनी साड़ी, अपनी सच्चाई में लिपटी हुई'
 

Image Credit : इंस्टाग्राम@bhumisatishpednekkar

मोतियों से बनी ड्रेस में चमचमाती नजर आईं शिल्पा शेट्टी

इंस्टाग्राम@theshilpashetty
Read Now