विक्की ने अंकिता को दी शादी तोड़ने की धमकी?

अमर उजाला

Tue, 14 November 2023

Image Credit : सोशल मीडिया
अंकिता लोखेंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
कपल के बीच शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, एक बार फिर से अंकिता और विक्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली है
 
Image Credit : Instagram
हाल ही में सलमान खान ने भी विक्की के व्यवहार तो टॉक्सिक बताया था, इसके बाद से वह और भी बदल गए हैं
 
Image Credit : सोशल मीडिया
विक्की ने अंकिता से कहा, 'तुम जिंदगी में कई बार गलत रही हो और किस हद तक रही हो जानती हो, मैंने तुम्हें एक बार चिल्ला के बोल दिया तो सही नहीं है'
 
Image Credit : इंस्टाग्राम
'अगर आपको कोई बोल रहा तो बोलना चाहिए, ठीक है जिस परिस्थिति में वो मेरे लिए खड़ा हुआ है, कोई और होता तो मुंह फेरकर चला जाता'
 
Image Credit : insta
उन्होंने कहा, 'क्या मैंने शादी सहने के लिए की है, हो तो यही रहा है, जो मैंने तुम्हारे लिए पांच वर्ष किया, उसके लिए मेरा तुमपर आवाज उठाना छोटी बात है'
 
Image Credit : Instagram

विक्की कौशल को भायी टाइगर 3 की 'दहाड़'

सोशल मीडिया
Read Now