विक्की ने अंकिता को दी शादी तोड़ने की धमकी? अंकिता लोखेंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं कपल के बीच शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, एक बार फिर से अंकिता और विक्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली है हाल ही में सलमान खान ने भी विक्की के व्यवहार तो टॉक्सिक बताया था, इसके बाद से वह और भी बदल गए हैं विक्की ने अंकिता से कहा, 'तुम जिंदगी में कई बार गलत रही हो और किस हद तक रही हो जानती हो, मैंने तुम्हें एक बार चिल्ला के बोल दिया तो सही नहीं है' 'अगर आपको कोई बोल रहा तो बोलना चाहिए, ठीक है जिस परिस्थिति में वो मेरे लिए खड़ा हुआ है, कोई और होता तो मुंह फेरकर चला जाता' उन्होंने कहा, 'क्या मैंने शादी सहने के लिए की है, हो तो यही रहा है, जो मैंने तुम्हारे लिए पांच वर्ष किया, उसके लिए मेरा तुमपर आवाज उठाना छोटी बात है' .............