उर्फी के लिए सलवार-सूट डिजाइन करेंगे एल्विश उर्फी जावेद हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचीं, जहां प्रतिभागियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया एल्विश यादव ने तो उर्फी के लिए ड्रेस डिजाइन करने तक की बात कह दी उर्फी ने जब एल्विश से पूछा कि 'मेरे लिए कैसा आउटफिट बनाओगे'? इस पर एल्विश ने कहा कि वह उर्फी के लिए हरे रंग का सलवार सूट डिजाइन करेंगे वहीं उर्फी ने भी वादा किया कि वह फिनाले एपिसोड में उसे पहनेंगी बता दें कि उर्फी बिग बॉस ओटीटी 2 में स्क्रूसहित कई रिसाइकिल्ड चीजों से बनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं --