नन्ही देवी पर बिपाशा ने लुटाया प्यार बिपाशा बसु ने बीते साल 12 नवंबर 2022 को अपनी बेटी देवी का इस दुनिया में स्वागत किया था एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी बेटी देवी की तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं वहीं, हाल ही में उन्होंने देवी के छह महीने पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं एक्ट्रेस ने बेटी देवी और पति करण की तस्वीर साझा करते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया है बिपाशा ने लिखा-हमारे दिलों को 6 महीने मुबारक, देवी, सभी को धन्यवाद जिन्होंने उसे प्यार, शुभकामनाएं और प्यारे उपहार भेजे, आभारी एक्ट्रेस की साझा इस तस्वीर में करण ने बेटी देवी को गोद में लिया है साथ ही चारों तरफ गुब्बारे और तोहफे नजर आ रहे हैं Bipasha Basu