40 के बाद इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पाया मां बनने का सुख इंडस्ट्री की कई हसीनाएं हैं, जो 40 साल के बाद मां बनी हैं बिपाशा बसु ने 47 साल की उम्र में बेटी देवी को जन्म दिया था प्रीति जिंटा भी 46 वर्ष की आयु में मां बनी थीं, सरोगेसी के जरिए उनके जुड़वा बच्चे हुए थे अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी 40 की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था अमृता राव ने जब अपने बेटे वीर को जन्म दिया था, तब वह 40 साल की थीं नेहा धूपिया ने भी 40 साल की उम्र में बेटी मेहर को जन्म दिया था ...