बिन शादी मां बनीं ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में कई ऐसी मशहूर अभिनेत्रियां हैं, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं कल्कि कोचलिन बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रहती थीं, साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया अक्षय कुमार के साथ एक्शन सीन कर चुकीं अभिनेत्री एमी जैक्सन शादी से पहले बच्चे को जन्म दे चुकी हैं नेहा धूपिया भी शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं, उन्होंने शादी के कुछ महीनों बाद बच्चे को जन्म दिया था नीना गुप्ता भी बिना शादी के मां बनीं, उन्होंने मसाबा को जन्म दिया था दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ शादी से पहले सात महीने की प्रेग्नेंट थीं, शादी के कुछ वक्त बाद ही उन्होंने जाह्नवी को जन्म दिया था गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स भी बिना शादी किए अर्जुन रामपाल के बच्चे की मां बन चुकी हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया था Bollywood actress pregnant before marriage