मुफलिसी में गुजरे इन सितारों के अंतिम दिन परवीन बाबी का आखिरी वक्त बेहद दर्दनाक था परवीन बाबी ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया मीना कुमारी की खूबसूरती की दुनिया दीवानी थी हालांकि, मीना कुमारी भी अपने अंतिम वक्त पर आर्थिक तंगी से गुजरीं, अभिनेत्री के पास इलाज तक के पैसे नहीं थे दिग्गज अभिनेता भारत भूषण के अंतिम दिन भी आर्थिक तंगी में गुजरे 'शोले' के अभिनेता ए के हंगल ने अपनी जिंदगी के आखिरी दिन मुफलिसी में गुजारे थे सीटिए