इन जोड़ियों ने दी हैं बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी है, दोनों ने DDLJ,कुछ कुछ होता है जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपने वक्त की सुपरहिट जोड़ी हुआ करती थी, दोनों ने फिल्म तेजाब और बेटा जैसी 14 फिल्में एक साथ की हैं वरुण धवन और आलिया ने एक साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, दोनों ने कई फिल्में में साथ काम किया है और वे हिट भी रही हैं अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक दम लाजवाब है, दोनो ने फिल्म दे दे प्यार दे, दृश्यम जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं अक्षय कुमार और कटरीना कैफ ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें हमको दीवाना कर गए, सिंह इज किंग जैसी फिल्में शामिल हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया है और ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं अमिताभ और रेखा भी एक वक्त पर बॉलीवुड की हिट जोड़ी हुआ करती थी, दोनों ने मिस्टर नटवरलाल, सिलसिला जैसी फिल्में की हैं Bollywood Superhit