अमर उजाला
Thu, 22 January 2026
कल यानी 23 जनवरी को सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होने वाली है। इससे पहले वह फिल्म की स्टार कास्ट संग INS विक्रांत पर पहुंचे।
INS विक्रांत हमारी भारतीय नौसेना का स्वदेशी विमानवाहक पोत (Aircraft Carrier) है। इस जगह पर पहुंचकर सनी देओल काफी भावुक हुए।
वह INS विक्रांत पर मौजूद नौसेना के ऑफिसर्स से मिले।
सनी देओल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। साथ ही एक इमोशनल मैसेज भी लिखा।
वह इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखते हैं, ‘कुछ जगहें आपको बदल देती हैं। INS विक्रांत ने मुझे बहुत गर्व, ताकत और हिम्मत से भर दिया।’
सनी देओल पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘ यह एक ऐसा पल है, जो मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। हमारी नेवी, हमारी सेनाओं और उनके जज्बे को सलाम। आप लोग हर दिन हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हैं। जय हिंद।’
सनी देओल ने INS विक्रांत से जो तस्वीरें शेयर की, उसमें उनके साथ सोनू निगम, वरुण धवन और ‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट नजर आईं।
शाहिद कपूर के रोमियो अंदाज पर फिदा फैंस, देखें तस्वीरें