अमर उजाला
Thu, 29 January 2026
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया था। इसने शुरुआती दिनों में फिल्म ‘धुरंधर’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था।
ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये की कमाई थी। वहीं गणतंत्र दिवस के दिन यान रिलीज के चौथे दिन 59 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर वीक डेज पर भी क्रेज बरकरार है लेकिन इसकी कमाई बुधवार को थोड़ी घट गई है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बुधवार को 13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 213 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने वर्ल्डवाइड भी 294.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आए हैं।
क्या है 'ओ रोमियो' की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की लेटलतीफी की आदत?