गदर 2 के आगे ड्रीम गर्ल 2 ने नहीं टेके घुटने, OMG 2 ने फिर पकड़ी रफ्तार सनी देओल स्टारर 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है 16वें दिन इस फिल्म ने 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया, कुल कमाई 438.70 करोड़ रुपये हो गई है 16वें दिन ओएमजी 2 ने 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, इसकी कुल कमाई 131.37 करोड़ हो गई है फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने दूसरे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 24.69 करोड़ रुपये हो गई है फिल्म 'अकेली' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 31 लाख का कलेक्शन किया है, जिसके बाद कुल कमाई 51 लाख रुपये हो गई है जेलर का 17वें दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रहा, इस फिल्म की कुल कमाई 307.70 करोड़ हो गई है घूमर ने 10वें दिन महज 45 लाख का कारोबार किया, इसका कुल बिजनेस 7 करोड़ हो गया है ..................