इंदर कुमार की बेटी की शादी में लगा सितारों का मेला निर्देशक इंद्र कुमार की बेटी श्वेता ने म्यूजिक कंपोजर दर्शन राठोड़ के साथ शादी रचाई है सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के बाद हुए रिसेप्शन की तस्वीरें खूब छाई हुई हैं व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट में श्वेता और दर्शन बेहद खूबसूरत लग रहे थे माधुरी दीक्षित अपने हसबैंड श्रीराम माधव नेने के साथ पार्टी में पहुंचीं रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए अनिल कपूर और बोनी कपूर भी कपल के रिसेप्शन में शामिल हुए शरद केलकर और विवेक ओबरॉय भी पार्टी में शरीक हुए ......