महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का भौकाल, जानें 33वें दिन की कमाई

अमर उजाला

Wed, 19 March 2025

Image Credit : सोशल मीडिया
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' महीनेभर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है
 
Image Credit : यूट्यूब

संभाजी महाराज के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने अब भी बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर्स का रुख कर रहे हैं
 

Image Credit : यूट्यूब

पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी 'छावा' अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है 
 

Image Credit : यूट्यूब
'छावा' ने सोमवार को 32वें दिन 2.65 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था
 
Image Credit : यूट्यूब

वहीं कल मंगलवार को भी इसका मंगल रहा, कल 33वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रूपये कमाए
 

Image Credit : यूट्यूब

फिल्म की टोटल कमाई अब 567.80 करोड़ रूपये हो गई है

Image Credit : इंस्टाग्राम- @vickykaushal09

निक जोनस ने फैंस के साथ साझा की 'गर्ल डैड' मोमेंट की झलक

इंस्टाग्राम
Read Now