साउथ की चर्चित एक्ट्रेस की आवाज बन चुकी हैं चिन्मयी

अमर उजाला

Sun, 10 September 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

चिन्मयी श्रीपदा दक्षिण सिनेमा की चर्चित प्लेबैक सिंगर हैं

Image Credit : सोशल मीडिया
बतौर टीवी प्रेजेंटर, कंपोजर, एक्टर और रेडियो जॉकी भी उनकी पहचान है
Image Credit : सोशल मीडिया

चिन्मयी ने कई तमिल फिल्मों में वहां की चर्चित अभिनेत्रियों के लिए डबिंग की है, जिनमें तमन्ना भाटिया , समीरा रेड्डी , सामंथा रुथ प्रभु के नाम शामिल हैं

Image Credit : सोशल मीडिया
श्रीपदा एक उद्यमी भी हैं
Image Credit : सोशल मीडिया

चिन्मयी श्रीपदा ने तेलुगू फिल्म ये माया चेसावे से अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Credit : सोशल मीडिया
साल 2018 में चिन्मयी श्रीपदा 'मीटू'आंदोलन को लेकर चर्चा में आई थीं, तब उन्होंने गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था
Image Credit : सोशल मीडिया

इंडस्ट्री में काम कर आलिया ने कितना कमा लिया?

सोशल मीडिया
Read Now