रजनीकांत की 'कुली' ने दी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को जोरदार पटखनी, जानें कलेक्शन

अमर उजाला

Fri, 5 September 2025

Image Credit : X

'वॉर 2' और 'कुली' दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर का तड़का है
 

Image Credit : X

'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है
 

Image Credit : X

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' लगातार रजनीकांत की 'कुली' को कमाई में टक्कर दे रही है
 

Image Credit : X

'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला
 

Image Credit : X

वहीं पहले हफ्ते 'वॉर 2' ने कुल 204.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : X

दूसरे हफ्ते 'वॉर 2' ने कुल 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया 
 

Image Credit : X

वहीं 21वें दिन फिल्म 'वॉर 2' ने महज 4 लाख रुपये की कमाई की
 

Image Credit : सोशल मीडिया

22वें दिन 'वॉर 2' ने 35 लाख रुपये का कारोबार किया है    
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' ने अब तक 236.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है
 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

अब बात करते हैं लोकेश कनगराज द्वारा लिखा और निर्देशित फिल्म 'कुली' की कमाई की
 

Image Credit : X

'कुली' ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला
 

Image Credit : X

वहीं पहले हफ्ते फिल्म 'कुली' ने 229.65 करोड़ रुपये की कमाई की
 

Image Credit : X

दूसरे हफ्ते 'कुली' ने 41.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया
 

Image Credit : X

वहीं 21वें दिन 'कुली' ने 1.15  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : X

22वें दिन 'कुली' ने 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की 
 

Image Credit : X

रजनीकांत की 'कुली' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 284.00 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है

 

Image Credit : एक्स (ट्विटर)

‘परम सुंदरी’ करोड़ों में कर रही कलेक्शन, जानें 7वें दिन की कमाई

एक्स (ट्विटर)
Read Now