अमर उजाला
Wed, 7 January 2026
धनश्री वर्मा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं
इन तस्वीरों के साथ धनश्री ने इस साल की फैंस को शुभकामनाएं दी हैं
धनश्री ने बताया कि उनका साल 2026 कैसा होने वाला है
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह साल सूर्योदय जैसा लग रहा है'
धनश्री ने आगे लिखा, 'हर सूर्योदय के साथ मुझे लगता है कि मैं आध्यात्मिक रूप से, मानसिक रूप से और भावनात्मक रूप से थोड़ी और मजबूत हो रही हूं'
धनश्री ने आगे लिखा, 'यह मुझे याद दिलाता है कि खुद के प्रति सच्ची रहूं और अपने अनुशासित जीवन का सम्मान करूं'
धनश्री ने आगे लिखा, 'अब अनुशासन मेरे लिए बोझ नहीं, बल्कि मेरी ताकत है'
धनश्री ने आगे लिखा, 'यह साल जल्दबाजी में नहीं, न कुछ साबित करने में है, यह बस ईमानदारी से एक कदम आगे बढ़ाने के बारे में है'
धनश्री ने आगे लिखा, 'हर उस सूर्योदय के लिए शुक्रगुजार हूं, जो मुझे याद दिलाता है कि मैं कौन हूं'
शाइनिंग साड़ी में देखिए शनाया कपूर का बोल्ड फोटोशूट, सेलेब्ल ने लुटाया प्यार