अमर उजाला
Thu, 18 December 2025
रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और धुआंधार कमाई कर रही है।
यही कारण है कि फिल्म 13 दिनों में 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
फिल्म हर बीतते दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है।
अब 13वें दिन अपने दूसरे बुधवार को भी ‘धुरंधर’ ने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ये किसी भी फिल्म द्वारा दूसरे बुधवार को हिंदी में की गई सबसे अधिक कमाई है।
इससे पहले फिल्म ने मंगलवार को भी 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
इसके साथ ही 13 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 437.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
‘धुरंधर’ का लक्ष्य अब 500 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने का है। देखना है फिल्म कब तक इस आंकड़े को छू पाती है।
‘धुरंधर’ के सामने भी टिकी है कपिल शर्मा की फिल्म, पांच दिनों में इतना हुआ कलेक्शन