अमर उजाला
Wed, 7 January 2026
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 33 दिन हो चुके हैं। लेकिन फिल्म अभी भी नई रिलीज फिल्मों से भी अच्छी कमाई कर रही है।
अब फिल्म के 33वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जहां फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इससे पहले सोमवार को 32वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन इतना ही 4.75 करोड़ रुपए रहा था।
इस तरह से 33 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 781.90 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ग्लोबल कमाई 1140 करोड़ के पार हो चुकी है।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
फिल्म देश में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। हालांकि, इसमें क्रिएटिव लिबर्टी ली गई है।
‘इक्कीस’ की कमाई में मामूली बढ़त, जानें मंगलवार का कलेक्शन