अमर उजाला
Fri, 19 December 2025
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर बीतते दिन के साथ और भी मजबूत होती जा रही है।
यही कारण है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही साढ़े चार करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई कर चुकी है।
अपने 14वें दिन दूसरे गुरुवार को ‘धुरंधर’ ने 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इससे पहले बुधवार को भी फिल्म का कलेक्शन बेहतर रहा था और उसने 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इस तरह से 14 दिनों में ‘धुरंधर’ की कुल कमाई 460.25 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
हालांकि, इस हफ्ते ‘धुरंधर’ के सामने हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की चुनौती होगी।
ऐसे में देखना ये होगा कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ‘धुरंधर’ की कमाई पर कोई असर डाल पाएगी या नहीं।
हालांकि, बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म ‘धुरंधर’ के सामने रिलीज नहीं हो रही है। बेशक जिसका फायदा रणवीर की फिल्म को मिल सकता है।
अनन्या पांडे और आलिया भट्ट के लुक पर फिदा हुए फैंस