अमर उजाला
Fri, 2 January 2026
रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है।
फिल्म एक महीना पूरा करने को है और लगातार उसी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
फिल्म नए साल में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। अब फिल्म की 28वें दिन की कमाई भी सामने आ गई।
28वें दिन अपने चौथे गुरुवार को ‘धुरंधर’ ने 15.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
ये उसके 27वें दिन के कलेक्शन से ज्यादा है, जहां फिल्म ने 11 करोड़ रुपए कमाए थे।
इसके साथ ही अब 28 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 739.39 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
‘धुरंधर’ ने लगातार चौथे हफ्ते भी 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। अपने इस चौथे हफ्ते में फिल्म ने कुल 106.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
भारत के अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन भी अब तक 1100 करोड़ रुपए से पार हो चुका है।
फिल्म ‘इक्कीस’ की कैसी रही शुरुआत? जानें ओपनिंग डे की कमाई