अमर उजाला
Wed, 17 December 2025
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की 'धुरंधर' छाई हुई है। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने मंगलवार को 32.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इससे पहले सोमवार को इसकी कमाई 31 करोड़ के ऊपर रही थी। इस फिल्म ने अब तक कुल 428.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यानी फिल्म ने महज 12 दिनों में ही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
दूसरे मंगलवार को कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
फिल्म ने इस मामले में अब तक रिलीज हुईं फिल्मों में सभी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने रिलीज के 12वें दिन इतनी कमाई की है।
फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। धुरंधर ने स्त्री 2, छावा, पुष्पा 2, सैयारा सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अवनीत कौर और रश्मिका मंदाना का वेकेशन लुक वायरल, देखें तस्वीरें