अमर उजाला
Fri, 23 January 2026
दिशा पाटनी ने आज इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है
इस लेटेस्ट लुक में दिशा देसी अंदाज में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं
व्हाइट साड़ी और बीडेड टॉप में नजर आईं दिशा
दिशा ने इस देसी अंदाज में कई शानदार पोज दिए
दिशा का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है
अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ने दिशा के इस लुक पर लाल दिल वाले स्माइली इमोजी बनाए हैं
खुशबू पाटनी ने लिखा, 'दिशु, तुम तो कमाल की साड़ी पहनती हो, मुझे भी चाहिए'
दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे खूबसूरत, सबकी चहेती'
4.65 लाख रुपये की कोचर गाउन में नजर आईं तमन्ना भाटिया