तिशा के निधन पर भावुक हुईं दिव्या, बोलीं- तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार को आज अंतिम विदाई दी गई 18 जुलाई को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद तिशा का निधन हो गया था उनके निधन पर दिव्या खोसला भी काफी ज्यादा दुखी हैं उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तिशा को याद किया है दिव्या खोसला ने तिशा के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "तिशा, तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी, बहुत जल्दी चली गईं" उन्होंने आगे लिखा, "तान्या सिंह भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दें" एंटर