अमर उजाला
Sat, 3 August 2024
दिव्या खोसला की फिल्म 'सावि' नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही हैं, फिल्म और अभिनेत्री की अदाकारी को फैंस का खूब प्यार मिला
‘सावि’ ग्लोबल ट्रेंडिंग फिल्मों में पांचवें नंबर पर पहुंच गई और भारत समेत 12 देशों में ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है
बहरीन, बांग्लादेश, कुवैत, मालदीव, मॉरीशस, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात में 'सावि' ट्रेंड कर रही है
अब इस सफलता पर एक बार फिर दिव्या ने प्रशंसकों को शुक्रिया कहा है और अपनी खुशी जाहिर की है
उन्होंने कहा कि मैं सभी दर्शकों का बहुत-बहुत दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने इतना प्यार दिया
उन्होंने कहा कि सावि ट्रेंड कर रही है, मैं खुश और मैं तहे दिल से दर्शकों की शुक्रगुजार हूं
'वेदा' का नया गाना रिलीज, होली के रंग में रंगी नजर आईं शरवरी