तापसी का संगीत वीडियो आया सामने! मैथियास संग किया रोमांटिक डांस! तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ने मैथियास बोए के साथ शादी रचा ली है हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि कहीं से नहीं हुई है इसी बीच अभिनित्री की शादी और संगीत का वीडियो वायरल हो रहा है इन वीडियोज को लेकर भी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है संगीत वीडियो में तापसी मैथियास बोए के साथ रोमांटिक डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं ....