अमर उजाला
Fri, 18 April 2025
38 साल बाद श्रीनगर में 'ग्राउंड जीरो' ने रचा इतिहास, प्रीमियर में पहुंचे ये सितारे
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का रेड कार्पेट प्रीमियर श्रीनगर में हुआ
कश्मीर की वादियों में आज सिनेमा ने एक नया इतिहास रचा, श्रीनगर में पिछले 38 साल में इस तरह का पहला आयोजन था
इस खास मौके पर इमरान ने इसे न सिर्फ सिनेमा के लिए, बल्कि कश्मीर के लोगों और उनकी प्रतिभा के लिए भी एक ऐतिहासिक पल बताया
इमरान और फिल्म के डायरेक्टर तेजस प्रभा विजय देओस्कर जब श्रीनगर पहुंचे, तो उनका स्वागत गर्मजोशी से हुआ
प्रीमियर के दौरान इमरान और तेजस ने बीएसएफ जवान और पूरी टीम के साथ पोज दिए और अपनी खुशी जाहिर की
प्रीमियर में इमरान, साईं ताम्हणकर, तेजस प्रभा विजय देओस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ थे
फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर और सह-निर्माता अरहान बागती के साथ रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री करते हुए नजर आए
वहीं, श्रीनगर से कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं, जिसमें इमरान और तेजस अन्य सितारों के साथ पोज देते नजर आए
सेल्फी क्वीन करीना कपूर, फैंस को भा गया नो मेकअप-नो फिल्टर वाला लुक