फराह खान व्लॉगिंग से हुईं मालामाल, बाेलीं- पूरे करियर में इतना पैसा नहीं कमाया…

अमर उजाला

Sat, 22 November 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

फराह खान ने लगभग 11 साल से कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। बीच-बीच में डांस कोरियोग्राफी वह कर लेती हैं।  

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

इन दिनों वह अपने कुकिंग व्लॉग चैनल को लेकर चर्चा में हैं। यूट्यूब पर वह बतौर कंटेंट क्रिएटर एक्टिव हैं।  

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

हालिया दिए गए कुछ इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि एक साल में उन्होंने व्लॉगिंग करके बहुत पैसा कमाया है। इतना पैसा तो पूरे करियर में नहीं कमाया है।  

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में फराह खान ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन से वह ज्यादा पैसा कमा रही हैं। लेकिन अब भी उनका पहला प्यार डायरेक्शन ही है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

सोहा अली खान के पॉडकास्ट में भी हाल ही में फराह खान नजर आईं। इस पॉडकास्ट में भी उन्होंने कहा, ‘भले ही मैंने कई फिल्में डायरेक्ट कीं लेकिन पूरे करियर में इतना पैसा नहीं कमाया जितना एक साल में कमा लिया।’ एक साल की उनकी कमाई व्लॉगिंग से हुई है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@ farahkhankunder

फराह खान आगे कहती हैं, ‘यह मेरा चैनल है, मुझे इसमें कुछ एडिटिंग नहीं करनी पड़ती। मैं अपनी पसंद के गेस्ट ला सकती हूं। इसके लिए किसी का प्रेशर नहीं होता है।’ 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@farahkhankunder

फराह खान के साथ कुकिंग व्लॉग में उनके कुक दिलीप भी नजर आते हैं। हाल ही में फराह ने बताया कि इस चैनल की वजह से दिलीप का कर्जा उतर चुका है। वह अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ा पा रहा है। 

Image Credit : इंस्टाग्राम @farahkhankunder

'जब आपका एक्स सरप्राइज दे', आर्ट एग्जिबिशन में आमिर को देख बोलीं रीना दत्ता

इंस्टाग्राम
Read Now