अमर उजाला
Sat, 22 November 2025
फराह खान ने लगभग 11 साल से कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। बीच-बीच में डांस कोरियोग्राफी वह कर लेती हैं।
इन दिनों वह अपने कुकिंग व्लॉग चैनल को लेकर चर्चा में हैं। यूट्यूब पर वह बतौर कंटेंट क्रिएटर एक्टिव हैं।
हालिया दिए गए कुछ इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि एक साल में उन्होंने व्लॉगिंग करके बहुत पैसा कमाया है। इतना पैसा तो पूरे करियर में नहीं कमाया है।
सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में फराह खान ने कहा कि कंटेंट क्रिएशन से वह ज्यादा पैसा कमा रही हैं। लेकिन अब भी उनका पहला प्यार डायरेक्शन ही है।
सोहा अली खान के पॉडकास्ट में भी हाल ही में फराह खान नजर आईं। इस पॉडकास्ट में भी उन्होंने कहा, ‘भले ही मैंने कई फिल्में डायरेक्ट कीं लेकिन पूरे करियर में इतना पैसा नहीं कमाया जितना एक साल में कमा लिया।’ एक साल की उनकी कमाई व्लॉगिंग से हुई है।
फराह खान आगे कहती हैं, ‘यह मेरा चैनल है, मुझे इसमें कुछ एडिटिंग नहीं करनी पड़ती। मैं अपनी पसंद के गेस्ट ला सकती हूं। इसके लिए किसी का प्रेशर नहीं होता है।’
फराह खान के साथ कुकिंग व्लॉग में उनके कुक दिलीप भी नजर आते हैं। हाल ही में फराह ने बताया कि इस चैनल की वजह से दिलीप का कर्जा उतर चुका है। वह अपने बच्चों को इंग्लिश स्कूल में पढ़ा पा रहा है।
'जब आपका एक्स सरप्राइज दे', आर्ट एग्जिबिशन में आमिर को देख बोलीं रीना दत्ता