अमर उजाला
Fri, 14 November 2025
राशि खन्ना ने आज इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है
राशि का यह देसी लुक उनकी आगामी फिल्म '120 बहादुर' के गाने 'नैने रा लोभी' का है
राशि ने लिखा, 'इस लुक के पीछे छिपे रंग और सांस्कृतिक बारीकियों ने इसे मेरे लिए वाकई खास बना दिया'
राशि ने आगे लिखा, 'मुझे याद नहीं कि इस गाने की शूटिंग के दौरान मुझे कितनी बार अपना चेहरा धोना पड़ा'
राशि ने आगे लिखा, 'सेट पर पूरे लुक को फिर से बनाना पड़ा था'
राशि ने आगे लिखा, 'मेरी हेयर और मेकअप टीम, हर टेक के दौरान धैर्य और परफेक्ट रही'
राशि ने आगे लिखा, 'मैं हर चीज के लिए बहुत आभारी हूं'
राशि ने आगे लिखा, 'इस किरदार को इतनी बारीकी से डिजाइन करने के लिए - साड़ियों से लेकर गहनों तक, डिजाइनर का शुक्रिया'
राशि ने आगे लिखा, 'मैं इस गांव के लिए बहुत आभारी हूं'
फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
सिनेमा के नन्हे कलाकार अब हो गए बड़े, देखिए तस्वीरें