अमर उजाला
Fri, 6 October 2023
अभिनेता ऋतिक रोशन पर न केवल लड़किया बल्कि मेल फैन भी खूब प्यार लुटाते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्षों पहले ऋतिक हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला पर फिदा हो गए थे
अपनी सुंदरता और दिलकश अदाओं से किसी को दीवाना कर देने वालीं मधुबाला पर ऋतिक रोशन भी दिल हार बैठे थे
वह ऋतिक का पहला क्रश थीं, सात साल की उम्र में उन्होंने मधुबाला की सुपरहिट फिल्म 'मुगल-ए-आजम' देखी थी
फिल्म देखने के बाद वह मधुबाला से शादी करने की जिद करने लगे थे, वह जिद पर ऐसे अड़े कि उन्होंने अपने पेरेंट्स की भी नहीं सुनी
फिर वर्षों बाद ऋतिक को यह समझ आया की उनकी शादी मधुबाला से नहीं हो सकती है
रैंप वॉक पर तंज कसने वाले को नव्या ने दिया जवाब