अमर उजाला
Mon, 11 March 2024
बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपने एग फ्रीज करवाएं हैं, ताकि प्रफेशनल कमिटमेंट के चलते अगर इनके मां बनने में देरी हो, तो इन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े।
प्रियंका चोपड़ा ने 30 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए।
रामचरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने भी एग फ्रीज करवाए थे और दूसरी महिलाओं को भी हाल ही में ऐसा करने की सलाद दी
तनीषा मुखर्जी ने 39 की उम्र में अपने एग फ्रीज करवाए। वह पहले ही ऐसा करना चाहती हैं, लेकिन किन्हीं वजहों से लेट हो गईं
मोना सिंह ने 34 की उम्र में ही यह कदम उठा लिया था
किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने भी समय रहते अपने एग फ्रीज करवाए
सफेद चूड़ा पहन सुरभि ने निभाईं शादी की रस्में, देखें तस्वीरें