नितेश की रामायण से एआर रहमान के साथ हंस जिमर करेंगे बॉलीवुड डेब्यू! नितेश तिवारी की रामायण शुरुआत से चर्चा में बनी हुई है हालांकि, फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है खबर है कि फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे वहीं अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म से जर्मन संगीतकार हंस जिमर भी जुड़ गए हैं खबर के अनुसार, हंस जिमर रामायण से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एआर रहमान के साथ गाना गाते हुए दिखाई देंगे ...