'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' का जलवा बरकरार, 8वें दिन भी बटोरे दर्शक 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू एंपायर' भारतीय दर्शकों का दिल जीत रही है फिल्म ने भारतीय टिकट विंडो पर 13.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' ने सात दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 58.40 करोड़ रुपये की कमाई की 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' आठवें दिन भी दर्शक बटोरने में सफल रही है 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' ने शुक्रवार को 2.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया है इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 60.83 करोड़ रुपये ही हो पाया है सीटिए