'ग्राउंड जीरो' ने पहले दिन किया निराश, शुक्रवार को महज इतनी हुई कमाई इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर लंबे समय से चर्चा चली आ रही थी। 25 अप्रैल को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। हालांकि, फिल्म की कमाई ने पहले दिन निर्माताओं को निराश किया है। यह फिल्म पहले दिन महज एक करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की जा सकती है। 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे पर आधारित है उन्होंने आतंकी गाजी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। एंटर