'ग्राउंड जीरो' की कमाई में मामूली सुधार, अब तक हुई महज इतनी कमाई इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है। इस फिल्म ने पहले दिन धीमी ओपनिंग लेते हुए एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में मामूली सुधार नजर आया। शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब तीन करोड़ पांच लाख रुपये हो गई है। इस फिल्म में इमरान ने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 20 से 25 करोड़ की लागत से बनाया गया है। ऐसे में इस फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 50 करोड़ रुपये का कारोबार करना जरूरी है। एंटर