बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो रही ‘गुस्ताख इश्क’, जानें कलेक्शन

अमर उजाला

Wed, 3 December 2025

Image Credit : X

‘गुस्ताख इश्क’ की रिलीज को आज पूरे छह दिन हो चुके हैं
 

Image Credit : X

‘गुस्ताख इश्क’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी
 

Image Credit : X

इस फिल्म में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख ने मुख्य भूमिका निभाई है

Image Credit : X

पहले दिन से ही ‘गुस्ताख इश्क’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है
 

Image Credit : X

पहले दिन फिल्म ने 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : X

दूसरे दिन फिल्म ने 45 लाख रुपये की कमाई की
 

Image Credit : X

तीसरे दिन फिल्म ने 35 रुपये का कारोबार किया
 

Image Credit : X

चौथे दिन पहले सोमवार को फिल्म ने महज 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया
 

Image Credit : X

पांचवें दिन इस फिल्म ने 13 लाख रुपये की कमाई की

 

Image Credit : X

sacnilk के अनुसार, अभी तक फिल्म की कुल कमाई महज 1.5 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है

Image Credit : X

100 करोड़ क्लब के नजदीक 'तेरे इश्क में'; जानिए पांचवें दिन का कलेक्शन

सोशल मीडिया
Read Now