टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं फैसल, शशश...फिर कोई है-3 से बनाई पहचान फैसल रजा खान भारतीय टेलीविजन एक्टर और डायरेक्टर हैं 42 साल के फैसल मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले हैं फैजल ने तमिल अभिनेत्री गजाला शेख के साथ शादी की फैसल को एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ साथ फोटोग्राफी का भी काफी शौक है वह सीरियल शशशश... फिर कोई है सीजन-3 में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं 'सहेलियां' और 'सपनों के भंवर में' उनके कुछ मशहूर टीवी सीरियल हैं मनोरंजन