नेशनल सिनेमा डे पर मूवी डेट पर निकलीं हेमा आज देशभर में नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है ऐसे में अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी के साथ नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट कर रही हैं ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी के साथ तस्वीर शेयर की है ये फोटो थिएटर की है, ईशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सेलिब्रेटिंग नेशनल सिनेमा डे विद द वन एंड ओनली ड्रीम गर्ल इस फोटो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक फैन नेकमेंट करते हुए लिखा-हेमा जी मैंने आज तक आप जैसी परफेक्ट पर्सनैलिटी नहीं देखी ईशा के लुक की बात करें तो वह डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं, वहीं हेमा मालिनी ने पेस्टल ब्लू कलर का सूट पहना है मनोरंजन