हिमेश रेशमिया ने किया अपने नए टूर 'कैप मेनिया' का एलान

अमर उजाला

Wed, 9 April 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

मशहूर संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने अपनी आगामी कॉन्सर्ट सीरीज 'कैप मेनिया' टूर की घोषणा की है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @realhimesh

इसके लिए उन्होंने सारेगामा लाइव के साथ हाथ मिलाया है, उन्होंने आज सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की है
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

यह दौरा 31 मई को मुम्बई में शुरू होगा और उसके बाद 19 जुलाई को दिल्ली में प्रदर्शन होगा

Image Credit : इंस्टाग्राम

हिमेश के पास 1000 से अधिक हिट गानों का कलेक्शन है और यूट्यूब, ऑडियो स्ट्रीम पर उन्हें 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है

Image Credit : इंस्टाग्राम

इससे पहले हिमेश ने सोशल मीडिया पर अपनी आइकॉनिक टोपी की एक तस्वीर साझा की, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी
 

Image Credit : सोशल मीडिया

हिमेश का एल्बम 'आप का सुरूर' दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम था, जो माइकल जैक्सन के थ्रिलर के बाद दूसरे स्थान पर था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

हिमेश की आखिरी फिल्म 'बैडस रवि कुमार' थी, जो 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है थी

Image Credit : इंस्टाग्राम

इस खास जगह शुरू हुआ 'तेरे इश्क में' की शूटिंग का नया शेड्यूल

instagram
Read Now