अमर उजाला
Wed, 9 April 2025
मशहूर संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने अपनी आगामी कॉन्सर्ट सीरीज 'कैप मेनिया' टूर की घोषणा की है
इसके लिए उन्होंने सारेगामा लाइव के साथ हाथ मिलाया है, उन्होंने आज सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की है
यह दौरा 31 मई को मुम्बई में शुरू होगा और उसके बाद 19 जुलाई को दिल्ली में प्रदर्शन होगा
हिमेश के पास 1000 से अधिक हिट गानों का कलेक्शन है और यूट्यूब, ऑडियो स्ट्रीम पर उन्हें 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है
इससे पहले हिमेश ने सोशल मीडिया पर अपनी आइकॉनिक टोपी की एक तस्वीर साझा की, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी
हिमेश का एल्बम 'आप का सुरूर' दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला एल्बम था, जो माइकल जैक्सन के थ्रिलर के बाद दूसरे स्थान पर था
हिमेश की आखिरी फिल्म 'बैडस रवि कुमार' थी, जो 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है थी
इस खास जगह शुरू हुआ 'तेरे इश्क में' की शूटिंग का नया शेड्यूल