अमर उजाला
Thu, 14 August 2025
14 अगस्त को ऋतिक रोशन की बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हो चुकी है। फैंस फिल्म देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन चर्चा में हैं। लेकिन इन दोनों स्टार्स के अलावा भी कई नामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जानिए, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कौन से एक्टर किस रोल में नजर आए हैं।
फिल्म में ऋतिक ने कबीर और जूनियर एनटीआर ने विक्रम का रोल निभाया है। ये दोनों सीक्रेट एजेंट हैं।
फिल्म ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी ने कबीर (ऋतिक रोशन) की प्रेमिका काव्या लूथरा का रोल किया है।
फिल्म में आशुतोष राणा जैसे उम्दा कलाकार भी हैं, वह कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में नजर आए हैं।
सोनी राजदान ने भी इस फिल्म में नफीसा रहमानी का किरदार निभाया है, वह ‘वॉर(2019)’ के कैप्टन खालिद (टाइगर श्रॉफ) की मां हैं।
फिल्म में कुछ एक्टर्स ने कैमियो भी किया है, एक कैमियो रोल में बॉबी देओल भी नजर आए हैं।
बिपाशा बसु ने की क्रिप्टिक पोस्ट, क्या मृणाल ठाकुर को दिया है जवाब?