रॉकेट बॉयज 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे ऋतिक-सबा, हुए ट्रोल ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं कपल बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक हैं शुक्रवार के दिन ऋतिक और सबा रॉकेट बॉयज 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे इस दौरान एक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे थे, उन्होंने ब्लैक शर्ट और कोर्ट पैंट पहना था वहीं, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा क्रीम कलर की सैटिन सिल्क ड्रेस में नजर आईं थी कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे, तो वहीं, वे पैपराजी के लिए भी पोज देते हुए नजर आए थे हालांकि कपल को एक साथ देख कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था यूजर्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ जरा भी अच्छे नहीं लगते हैं एक यूजर ने ऋतिक के लिए कहा कि क्या फायदा इतना हैंडसम होने का जब गर्लफ्रेंड ही ऐसा हो खैर यूजर्स चाहें जो भी कहें, कपल की जोड़ी बेहद शानदार है और दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं Hrithik Roshan