इस फिल्म में बोल्ड सीन देकर इहाना ने मचा दिया था तहलका इहाना ढिल्लों पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री हैं वह डैडी कूल मुंडे फूल (2013) और ठग लाइफ (2017) जैसी पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म हेट स्टोरी 4 से की थी इस फिल्म में उन्होंने बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था फिल्म के गाने तुम मेरे हो ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था फिल्मों के अलावा वह कसक नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं एटंर