अमर उजाला
Tue, 6 January 2026
अगस्त्य नंदा की थिएटर में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में चल रही है।
हालांंकि, क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस रफ्तार से कमाई नहीं कर पा रही है।
यही कारण है कि शुरुआती पांच दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।
7 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘इक्कीस’ पांच दिनों में सिर्फ 21.53 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।
अपने पांचवें दिन पहले सोमवार को ‘इक्कीस’ ने सिर्फ 1.35 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।
हालांकि, इससे पहले रविवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमाए थे।
इस तरह से पांच दिनों में फिल्म सिर्फ 21.53 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है।
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। निधन के बाद धर्मेंद्र इस फिल्म में पहली बार अभिनय करते दिखे हैं।
‘धुरंधर’ पर सोमवार को भी बरसे नोट, जानें बत्तीसवें दिन की कमाई