अमर उजाला
Thu, 8 January 2026
साल 2026 की पहली रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जादू नहीं दिखा पाई।
क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलने के बावजूद फिल्म दर्शकों को नहीं लुभा पाई है।
हालांकि, इसके पीछे एक वजह ‘धुरंधर’ की अंधाधुंध कमाई भी बताई जा रही है।
यही कारण है कि अब बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर चुकी फिल्म अब तक 30 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई है।
अब अपने सातवें दिन बुधवार को ‘इक्कीस’ ने सिर्फ 1.15 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।
इससे पहले मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 1.60 करोड़ रुपए रहा था।
इस तरह से सात दिनों में ‘इक्कीस’ अब तक कुल 24.25 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है।
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ भारत के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं।
क्या ‘धुरंधर’ का जादू पड़ने लगा फीका? जानें बुधवार का कलेक्शन